Collection Shayari

Badi Himmat Di Hai Uski Judai Ne

Friday, November 18, 2016

आँखो की गहराई को समज़ नही सकते,
होंटो से कुछ कह नही सकते.
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते.

Collection Shayari

शायरी संग्रह

Saturday, November 12, 2016

करने हैं, तेरे जिस्म पर एक बार दस्तख़त,
ताकि, ख़ुदा से कह सकूँ, तू मेरे नाम है..!!

Collection Shayari

Happy Diwali

Sunday, October 30, 2016

एक दिया
उनके भी नाम का
रख लो पूजा की थाली में ,

जिनकी
सांसे थम गई हैं
भारत माँ की रखवाली में ।
🙏🏻🙏🏻जय हिन्द🙏🏻🙏🏻

Collection Shayari

रूठ जाती हूँ

Saturday, October 29, 2016

जैसे ,अभी कोई
पूछ बैठेगा
क्यों उदास बैठी हो
कभी कभी
खुद ही खुद से
ऐसे भी
रूठ जाती हूँ
मैं !!!!!

Collection Shayari

मुझे मालूम था

Friday, October 21, 2016

मुझे मालूम था
के लौट के अकेले ही आना है ,
फिर भी तेरे साथ
चार कदम चलना अच्छा लगा.......

Collection Shayari

तुम कहो ना कहो

Saturday, October 15, 2016

तुम कहो ना कहो मगर मुझे मालूम है


शाम के साथ ये यादें मेरी तरह तुम्हें भी सताती हैं   ✍🏿

Collection Shayari

Zindgai

Monday, October 03, 2016

एक हँसती हुई परेशानी, वाह क्या जिन्दगी हमारी है..
 

Akhtar Khatri

फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था

Saturday, April 30, 2016


http://i1.wp.com/directdownloadmp3.com/wp-content/uploads/2015/04/27853840.jpgफ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था।

वो कि ख़ुशबू की तरह फैला था मेरे चार सू
मैं उसे महसूस कर सकता था छू सकता न था।

रात भर पिछली ही आहट कान में आती रही
झाँक कर देखा गली में कोई भी आया न था।

ख़ुद चढ़ा रखे थे तन पर अजनबीयत के गिलाफ़
वर्ना कब एक दूसरे को हमने पहचाना न था।

याद कर के और भी तकलीफ़ होती थी’अदीम’
भूल जाने के सिवा अब कोई भी चारा न था।

Deshbhakti Shayari

न चाहूं मान दुनिया में, न चाहूं स्वर्ग को जाना ।

Wednesday, February 24, 2016

Hindi poem, shayari

न चाहूं मान दुनिया में, न चाहूं स्वर्ग को जाना ।
मुझे वर दे यही माता रहूं भारत पे दीवाना ।
करुं मैं कौम की सेवा पडे चाहे करोडों दुख ।
अगर फ़िर जन्म लूं आकर तो भारत में ही हो आना ।
लगा रहे प्रेम हिन्दी में, पढूं हिन्दी लिखूं हिन्दी ।
चलन हिन्दी चलूं, हिन्दी पहरना, ओढना खाना ।
भवन में रोशनी मेरे रहे हिन्दी चिरागों की ।
स्वदेशी ही रहे बाजा, बजाना, राग का गाना ।
लगें इस देश के ही अर्थ मेरे धर्म, विद्या, धन ।
करुं में प्राण तक अर्पण यही प्रण सत्य है ठाना ।
नहीं कुछ गैर-मुमकिन है जो चाहो दिल से "बिस्मिल" तुम
उठा लो देश हाथों पर न समझो अपना बेगाना ।।


Collection Shayari

एक चादर में लिपटे दो बदन

Friday, January 29, 2016



एक चादर में लिपटे दो बदन
तेरी चांदनी में नहाऊं मैं और हर तरफ बस अंधेरा हो,
एक चादर में लिपटे दो बदन, एक तेरा हो और एक मेरा हो
तेरे मखमली बदन में,खुशबुऒं के चमन में
सदियों तक वो रात चले,सदियों दूर सवेरा हो
एक चादर में लिपटे दो बदन , एक तेरा हो एक मेरा हो
तेरे होठों को सिल दूं मैं अपने होठों के धागे से
एक सन्नाटे में खामोशी से, तेरी बाहों ने मुझको घेरा हो
एक चादर में लिपटे दो बदन, क तेरा हो और एक मेरा हो
दोनों लिपटें एक दूजे से, गांठ सी लग जाए बदनों में
मेरे जिस्म में घर मिल जाए तुझे, तेरे जिस्म में मेरा बसेरा हो
एक चादर में लिपटे दो बदन, एक तेरा हो और एक मेरा हो
आज मन कहता है कि कुछ ऐसा हो, तू बन जाए मैं , मैं बन जाऊं तू
बिस्तर पे तेरे मेरे सिवा,सिर्फ ज़ुनून और खामोशी का डेरा हो
एक चादर में लिपटे दो बदन, एक तेरा हो और एक मेरा हो

Collection Shayari

Shayari ka kamal

Wednesday, December 02, 2015

 
Mushayara chal raha tha aur shayar jhum jhum ke ga raha tha..
 
ZAMEEN BECH DUN ASMAAN BECH DUN,
MAIN TERE LIYE YE JAHAN BECH DUN..
 
Santa Singh se raha nahin gaya. Daudte hue dias pe pahunch gaye aur shayar ka gala pakad liya. Bole;
 
YE SHAYARI HAI? Bakwas kar raha hai tu...
 
Shayar bahut naraaz hua. Bola "Agar ye shayari nahin hai to aap hi suna dijiyee kuch"
 
Santa Singh ne mike pakda aur farmaya...
 
MAIN MAJ BECH DEWAAN, MAIN GAAN BECH DEWAAN,(I will see my buffalo and cow too)
TABELE DI SARI MAIN THAAN BECH DEWAAN. (I will sell the barnyard lanb also)
 
Shayar chillane laga...Abe vo shayari nahin thi aur ye shayari hai..?
 
Santa Singh ne jawaab diya;
 
Ye maj, gaan aur tabela sare mere hain...jo chahe karun. Vo zameen asman kya tere baap ka tha jo bech raha tha..?

Arzoo

Wafa K Diye

Friday, October 03, 2014




Kabhi bahar ne luta huwe hain dhoul kabhi
Alam naseeb shagufe bane hain phool kabhi
Hawa ko raaz daan samjha toh kab yeh socha tha
Wahan banti hai choti si ek bhul kabhi
Kaheen yeh khaar adawat'kaheen mileen gey sahraab
Safeer shoq,tokaf na kar fazool kabhi
Tamaam umr wafa k diye jalaey they
Hui na apni hi mehnat mujhye wasool kabhi
Jisey bhi apna kaha, dil se apna jana hai
Mere mezaaj ne badle naheen asoul kabhi
Hai dil k wastey nuskha tamaniyat angeez
Jo shey zameer ko rondhe'na kare qabool kabhi
" Qadeer " ubhar kar yeh suraj paygam deta hai
Shekasdagi seher par na ho maloul kabhi


Collected By :
! ! ! Shaiprajapati ! ! !

Contact Us

Name

Email *

Message *