फिर चाहे वो नाराज़ हो, बेरुख़ी दिखाए..
ख़ामोश हो जाए, जलाए, या भूल जाए..
.
गिरते हुऐ "अश्क" की..."कीमत"..."न" पूछना.....
"इश्क़" के हर बूंद में..."लाखों"..."सवाल" होते हैं......
एक बार और देख कर आज़ाद कर दे मुझे,
मैं आज भी तेरी पहली नज़र की क़ैद में हूँ !!
"दूरियों " का ग़म नहीं अगर "फ़ासले" दिल में न हो।
"नज़दीकियां" बेकार है अगर जगह दिल में ना हो।
कभी हमसे भी पूछ लिया करो हालएदिल,,,
हम भी तो कह सकें....के दुआ है आपकी
ख़ूबसूरत तो बहुत था मगर महसूस न हुआ...
कैसे, कहाँ और कब, मेरा बचपन चला गया...!!!
मेरा हर रास्ता तुम पर ही ख़त्म होता है...
मैंने अपनी ख़्वाहिशों को......बस....
इतने ही पंख लगाए हैं.. !!!
जो हद में रहकर धड़के, वो धड़कनें कैसी..
और जो बे-हद ना हो, वो ख़्वाहिशें कैसी
"तुझे पाया.. एक बार भी नहीं..
मगर खोया ....कई बार.."
नहीं मालूम कब से है तुझसे ताल्लुक अपना.....
तेरा अक्स था दिल में तुझसे मिलने से पहले.....!!!
वो आईने को भी हैरत में डाल देता है .......
किसी-किसी को खुदा हुस्न भी कमाल देता है...... !!
एहसासों की नमी ज़रूरी है त-आल्लुकों के दरम्यां...
रेत सूखी हो तो हाथों से फ़िसल जाती है ....
"कुछ कही गई, कुछ रह गई अनकही-सी बातें....,
बिन मिले ही हो गईं, कुछ ऐसी भी थीं मुलाकातें...!
🍅 मुझे तुम पसन्द हो इसलिए नही की तुम खूबसूरत हो ....🦋
इसलिए कि तुममें जो ठहराव है 🦋 वो मुझे सुकून देता है ....
तुम्हारा साथ होना या न होना मायने नही रखता ....
मायने रखता है तुम्हारा मुझसे बिना मिले ही मुझे महसूस कर लेना ....
तुम्हारी ख़ामोशी अक्सर गुफ्तगू करती है मुझसे ....
तुम्हारा मुझसे बात करना ही मेरे दिल का आलम बदल देता है ....
जरूरी तो नही न मेरा तुम्हें पा लेना ही मेरा इश्क़ मुक़्क़म्मल करे ....
शायद मेरे लिए तुम्हारा पाना जरूरी नही ....
तुम्हारा होना ही काफी है ....
देखो न ....
ये तुम्हारे ख़्याल भी कितने बदमाश से हैं ....
जब देखो तब मेरे ज़हन में चले आते हैं वो भी बिना दस्तक दिये ....
आहट तक नहीं होने देते ये अपने आने की ....
मेरी ज़िंदगी में तुम्हारे ये ख़्याल ऐसे घुल गए हैं जैसे में और तुम एक दूसरे में गुम होते हैं ....
दुनिया भर की ख़्वाहिशें एक तरफ़ और मेरा तुम हो जाना एक तरफ़ .🦋
उन्होंने अपने नरम होठो से मेरे होठो को चुम कर कहा.....
हो गयी न जिद पूरी अब जाने दो कोई देख लेगा.....
सुनो ना...💕
तुम वक़्त वक़्त पर
प्यार💞 की दवाइयां दिया करो....!!
हमे आदत है रोज ..
तेरे प्यार में बीमार होने की.....!!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
*"वो" हाल भी ना पूछ सके..."हमे"..."बे-हाल" देख कर......*
:
*"हम" हाल भी..."ना" बता सके... उसे "खुश-हाल" देख कर.......*
कैसे बताऊ तुम्हे,
तुम मेरे लिये कौन हो…🦋
तूम धडकनो का गीत हो…
जिवन क तूम संगीत हो..
तूम जिंदगी…
तूम बंदगी…
तूम रोशनी…
तूम ताजगी…
तूम हर खुशी…
तूम प्यार…
तूम प्रित हो…
तूम मनमित हो…
आखों मे तूम…
यादों में तूम…
सासों में तूम…
आहो में तूम…
निंदो में तूम…
ख्वाबो में तूम…
तूम हो मेरी हर बात में…
तूम हो मेरी दिन-रात में…
तूम सुभाह में…
तूम शाम में…
तूम सोच में…
तूम काम में…
मेरे लिये पानाभी तूम…
मेरे लिये खोनाभी तूम…
मेरे लिये हसना भी तूम…
मेरे लिये रोनाभी तूम…
जागना-सोनाभी तूमही हो…
जाउ कही… देखु कही…
तूम हो वहा… तूम हो वही…
🤷🏻♂कैसे बताऊ तुम्हे,🦋
तूम बिन तो मैं कुछभी नही…
कैसे बताऊ मैं तुम्हे…
मेरे लिये तूम कौन हो…
तुम्हारा ये रूप है…
जिंदगी की धूप है…
चंदन से तराश्या है बदन…
बेहेती है जिसमें अगन…
ये शोखिंया…
ये मस्तीयां…
तुमको हवाओसे मिली…
जुल्फ़े घटाओसे मिली…
होटो में कलिया खिल गई…
आखोंको झिल मिल गई…
चेहेरे में सिमटी है चांदनी…
तुम्हारे आवाज में है रागिनी…
शिशे के जैसा अंग है…
फूलोके जैसा रंग है…
नदियोंके जैसी चाल है…
क्या हुस्न है…
क्या हाल है…
ये जिस्मकी रंगिनीयां…
जैसे हजारो तितलीयां…
बाहो की ये गोलाईयां…
आचल में ये परछाईया…
ये नगरीयां है खाब की…
🤷🏻♂कैसे बताऊ मै तुम्हे…🦋
हालत दिल-ए-बेताब की…
कैसे बताऊ मै तुम्हे…
मेरे लिये तुम धर्म हो…
मेरे लिये इमान हो…
तुम्ही इबादत हो मेरी…
तुम्ही तो चाहत हो मेरी…
तुम्ही मेरा अर्मान हो…
तक्ता हु मैं जिसे हर पल…
तुम्ही तो वो तसविर हो…
तुम्ही मेरी तकदीर हो….
तूम सितारा हो मेरा…
तुम्ही नजारा हो मेरा…
तूम ध्यान मे हो मेरे…
क्यू मूझे घेरे हो मुझे तूम…
पुरब में तूम…
पश्चिम तूम…
उत्तर में तूम…
दक्शिण में तूम…
सारे मेरे जिवन में तूम…
हर पल में तूम…
हर चिल में तूम…
मेरे लिये रस्ता भी तूम…
मेरे लिये मंजिल भी तूम…
मेरे लिये सागर भी तूम…
मेरे लिये साहिल भी तूम…
में देखता बस तूमको हु…
में सोचता बस तूमको हु…
में जानता बस तूमको हु…
में मानता बस तूमको हु…
तुम्ही मेरी पेहेचान हो…
कैसे बताऊ मैं तुम्हे…
देवी हो तुम मेरे लिये…
मेरे लिये तु भगवान हो…
🤷🏻♂कैसे बताऊ मैं तुम्हे…🦋
💖मेरे लिये तुम कौन हो…😌