
ये मेहनत आज नही तो कल
करनी ही होगी
रातो को सवेरा और सवेरे को रात
बनाना ही होगा
जहा पहुचने का सोच रहे हो तुम
उसका रास्ता खुद तुम्हे बनाना ही होगा।
अक्सर पुरूष चकित रहते हैं कि प्रेमिका इतनी स्वीट और पत्नी इतनी खड़ूस क्यों होती है..
तो सुनो-
- बारिश में प्रेमिका को उधार की बाईक और रूपया मांगकर भी लांग ड्राइव पर ले जाते हो जबकि पत्नी के आते ही अमीर हो जाने पर भी उससे बारिश होने पर चाय पकौड़ी बनवाना ही याद आता है ।
- कभी थकी- हारी पत्नी नहीं कह देती है तो तुम्हारे अहम को इतना चोट लगता है कि सुबह तक मुँह फुलाए घूमते हो जबकि प्रेमिका के आगे 365 दिन भी गिड़गिड़ाने पर कुछ़ हासिल नहीं हो तो वो संस्कार समझकर उसपर और प्यार लुटाते हो और डबल मान- मनौव्वल शुरू कर देते हो ।
- प्रेमिका को गार्डेन , रैस्टोरेंट , पब , रिसोर्ट...सुंदर से सुंदर और खर्चीला जगह ले जाते हो और पत्नी के आते ही उसे मुंडन, जनेव , विवाह , पूजा- पाठ , बीमार की सेवा , श्रद्धांजलि सभा में ... सारी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए ले जाते हो ।
- प्रेमिका को सर से पाँव तक घूरते रहने में आँखें नहीं थकती और हर इंच और हर मौके के लिए शायराना कम्पलिमेन्टस् होता है और पत्नी के लिए शिकायत - कितना देर लगाती हो तैयार होने में।
- प्रेमिका का फ़ोन चौबीस घटे में चौबीस बार भी आए तो वो केयर लगता है जबकि दिन में पत्नी का दो फ़ोन इन्क्वायरी लगने लगता है ।
- अपने भले अपने माँ- बाप का सेवा नहीं किए होंगे लेकिन पत्नी से यही उम्मीद होती है कि वो चौबीस घंटे में से अड़तालीस घंटे उसके पूरे परिवार के सेवा में गुजरे ।
आज का विचार
अगर इंसान की तरह बोलना ना आए तो जानवर की तरह मौन रहना सीख ले
क्योंकि इससे अब हमारी बहुत सारी समस्याओं को  हल कर सकते हैं
*ज़मीन और मुक़द्दर*
*की एक ही फितरत है* 
*जो भी बोया है वो*
*निकलना तो तय है !!*
*✔️सुप्रभात नमस्कार*
*👇🏽Beautiful message👇🏽*
*🌼🌼    जो सफर की   🌸🌼*
            *शुरुआत करते हैं,*
         *वे मंजिल भी पा लेते हैं.*
                     *बस,*
*🌾🌿एक बार चलने का*
         *हौसला रखना जरुरी है.*
                 *क्योंकि,*       🌴🌱
*🌿   अच्छे इंसानों का तो*
      *रास्ते भी इन्तजार करते हैं..*
*👍🏼  good morning   *🌷🌷 Have a nice day*💐💐💐💐
*छोटी सी मछली पानी के उल्टे बहाव में भी आगे निकल जाती है जबकि एक बड़ा हाथी तक उस बहाव मे बह जाता है... क्योंकि मछली पानी की शरण में है। ऐसे ही जो प्रभु की शरण में हैं, वे विपरीत परिस्थिति में भी संसार सागर से तर जाते हैं"...! जीवन में दो चीजों को कभी व्यर्थ न जाने दे..!!*
*अन्न के कण को...!!*
                *"और"*
        *आनंद के क्षण को*
       🙏🙏 🙏🙏
*वृद्धाश्रम की दीवार पर एक सुंदर वाक्य लिखा हुआ था..✍🏻*
*नीचे गिरे हुये सूखे पत्तों 🍂 पर ज़रा आहिस्ते से पैर रखते हुए गुज़रें....*
*क्योंकि कड़क धूप में आप भी कभी उनकी🌳 छाँव के नीचे खड़े हुए थे....*
*अर्थ समझ गए हों तो ख्याल रखें..
🙏good morning 🙏
💐 *तकदीर के खेल से*
                   *नाराज नहीं होते*।🌹
🌲🌳🌴
*जिंदगी में कभी*
                    *उदास नहीं होते*। 
🌲🌴🌳
*हाथों किं लक़ीरों पे*
                 *यक़ीन मत करना*। 
🌲🌳🌴🌲🌴
*तकदीर तो उनकी भी होती हैं ,*
        *जिन के हाथ ही नहीं होते*। 
🌹🌹GooD MorninG 🌹🌹
: किसी अच्छे इंसान से अगर कभी कोई गलती हो जाये तो सहन कर लेनी चाहिये.....
🌴🌴🌴🌳
    *"क्योँकि"*
🌹🌹🌹
मोती अगर कभी कचरे में गिर भी जाये तो भी उसकी कीमत वो ही रहती हैं..... 
🌲🌳🌴
    _🙏🌷  *सुप्रभातम* 🌷🙏🏻
_🌹💐 आपका दिन शुभ हो 💐🌹_
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
                *सुप्रभात* 
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
*मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ , हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !*
*मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं , जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !*
*भरोसा ” ईश्वर ” पर है, तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे !*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*मगर , भरोसा अगर ” खुद ” पर है ,तो ईश्वर वही लिखेगा , जो आप चाहोगे !!!*🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
 🌹🌹   *आपका दिन🌹🌹 मंगलमय हो*
    
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬🌹🌹🌹
✨ *┣━┫α ρ ρ у* 
              *ℳỖŘŇĮŇĞ* 
🎋✌सारा जहा उसी का है 
             जो मुस्कुराना जानता है 
         रोशनी भी उसी की है जो शमा
                 जलाना जानता है 
      हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है।
      लेकीन इश्वर तो उसीका है जो 
            "सर" झुकाना जानता है!🎋✌
    🌹🌹 *Hv a Nice Day* 🌹🌹
धीरे धीरे पढिये पसंद आएगा...
👌मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....
👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....
👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..
👌बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...
👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...
👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....
👌जिन्दगी तेरी भी अजब परिभाषा है.. सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...
👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...
👌ज़िंदगी भी वीडियो गेम सी हो गयी है एक लेवल क्रॉस करो तो अगला लेवल और मुश्किल आ जाता हैं.....
👌इतनी चाहत तो लाखों रुपये पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......
👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो, क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है..
*मनुष्य का अपना क्या है ?*
*जन्म :-*     दुसरो ने दिया
*नाम  :-*     दुसरो ने रखा
*शिक्षा :-*    दुसरो ने दी
*रोजगार :-* दुसरो ने दिया और
*शमशान :-* दुसरे ले जाएंगे
तो व्यर्थ में घमंड किस बात पर करते है लोग 👏
     *अगर भूल से भी कभी आपको*
           *गर्व हो जाये की मेरे बिना तो*
     *यहाँ काम चल ही नहीं सकता..*
           *तब आप अपने घर की दीवारों पर*
     *टंगी अपने पूर्वजों की तस्वीरों की* 
           *तरफ देख लेना तथा सोचना की क्या*
     *उनके जाने से कोई काम रुका है...?*
           *जवाब आपको स्वतः ही मिल जायेगा*  
      *चौरासी लाख योनियों में,*
           *एक इंसान ही पैसा कमाता है।*
     *अन्य कोई जीव कभी भूखा नहीं मरा,*
           *और एक इंसान जिसका कभी पेट नहीं भरा !!* 
Good morning



 
 
  
 
  
 
 
  
  
  
  
  
  
  
 





 
 
 
