Collection Shayari

क्या ईश्वर मिलेंगे ?

Tuesday, May 05, 2020

*सिर्फ एक रूपया*
8 साल का एक बच्चा 1 रूपये का सिक्का मुट्ठी में लेकर एक दुकान पर जाकर कहा,
--क्या आपके दुकान में ईश्वर मिलेंगे?

दुकानदार ने यह बात सुनकर सिक्का नीचे फेंक दिया और बच्चे को निकाल दिया।

बच्चा पास की दुकान में जाकर 1 रूपये का सिक्का लेकर चुपचाप खड़ा रहा!

-- ए लड़के.. 1 रूपये में तुम क्या चाहते हो?
-- मुझे ईश्वर चाहिए। आपके दुकान में है?

दूसरे दुकानदार ने भी भगा दिया।

लेकिन, उस अबोध बालक ने हार नहीं मानी। एक दुकान से दूसरी दुकान, दूसरी से तीसरी, ऐसा करते करते कुल चालीस दुकानों के चक्कर काटने के बाद एक बूढ़े दुकानदार के पास पहुंचा। उस बूढ़े दुकानदार ने पूछा,

-- तुम ईश्वर को क्यों खरीदना चाहते हो? क्या करोगे ईश्वर लेकर?

पहली बार एक दुकानदार के मुंह से यह प्रश्न सुनकर बच्चे के चेहरे पर आशा की किरणें लहराईं৷ लगता है इसी दुकान पर ही ईश्वर मिलेंगे !
बच्चे ने बड़े उत्साह से उत्तर दिया,

----इस दुनिया में मां के अलावा मेरा और कोई नहीं है। मेरी मां दिनभर काम करके मेरे लिए खाना लाती है। मेरी मां अब अस्पताल में हैं। अगर मेरी मां मर गई तो मुझे कौन खिलाएगा ? डाक्टर ने कहा है कि अब सिर्फ ईश्वर ही तुम्हारी मां को बचा सकते हैं। क्या आपके दुकान में ईश्वर मिलेंगे?

-- हां, मिलेंगे...! कितने पैसे हैं तुम्हारे पास?

-- सिर्फ एक रूपए।

-- कोई दिक्कत नहीं है। एक रूपए में ही ईश्वर मिल सकते हैं।

दुकानदार बच्चे के हाथ से एक रूपए लेकर उसने पाया कि एक रूपए में एक गिलास पानी के अलावा बेचने के लिए और कुछ भी नहीं है। इसलिए उस बच्चे को फिल्टर से एक गिलास पानी भरकर दिया और कहा, यह पानी पिलाने से ही तुम्हारी मां ठीक हो जाएगी।

अगले दिन कुछ मेडिकल स्पेशलिस्ट उस अस्पताल में गए। बच्चे की मां का अॉप्रेशन हुआ। और बहुत जल्द ही वह स्वस्थ हो उठीं।

डिस्चार्ज के कागज़ पर अस्पताल का बिल देखकर उस महिला के होश उड़ गए। डॉक्टर ने उन्हें आश्वासन देकर कहा, "टेंशन की कोई बात नहीं है। एक वृद्ध सज्जन ने आपके सारे बिल चुका दिए हैं। साथ में एक चिट्ठी भी दी है"।

महिला चिट्ठी खोलकर पढ़ने लगी, उसमें लिखा था-
"मुझे धन्यवाद देने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपको तो स्वयं ईश्वर ने ही बचाया है ... मैं तो सिर्फ एक ज़रिया हूं। यदि आप धन्यवाद देना ही चाहती हैं तो अपने अबोध बच्चे को दिजिए जो सिर्फ एक रूपए लेकर नासमझों की तरह ईश्वर को ढूंढने निकल पड़ा। उसके मन में यह दृढ़ विश्वास था कि एकमात्र ईश्वर ही आपको बचा सकते है। विश्वास इसी को ही कहते हैं। ईश्वर को ढूंढने के लिए करोड़ों रुपए दान करने की ज़रूरत नहीं होती, यदि मन में अटूट विश्वास हो तो वे एक रूपए में भी मिल सकते हैं।" *एक किरण...*

आइए, हम सभी मन से ईश्वर को ढूंढे ...

Collection Shayari

दुनिया मेरी है

Sunday, April 26, 2020

जमीन पर शोर मचा था-हमारी हुकूमत हमारी मर्ज़ी

आसमान से आवाज़ आई मेरी दुनिया मेरी मर्जी ।

Collection Shayari

सपनो की उड़ान

Friday, April 17, 2020

😎 new heart _ song -- Raftaar New Motivational Rap lyrics 4 ...
धरती से ही भरनी होगी,
ये मेहनत आज नही तो कल
करनी ही होगी
रातो को सवेरा और सवेरे को रात
बनाना ही होगा
जहा पहुचने का सोच रहे हो तुम
उसका रास्ता खुद तुम्हे बनाना ही होगा।
 




Collection Shayari

प्रेमिका और बीवी

Saturday, June 08, 2019



अक्सर पुरूष चकित रहते हैं कि प्रेमिका इतनी स्वीट और पत्नी इतनी खड़ूस क्यों होती है..

तो सुनो-

- बारिश में प्रेमिका को उधार की बाईक और रूपया मांगकर भी लांग ड्राइव पर ले जाते हो जबकि पत्नी के आते ही अमीर हो जाने पर भी उससे बारिश होने पर चाय पकौड़ी बनवाना ही याद आता है ।


- कभी थकी- हारी पत्नी नहीं कह देती है तो तुम्हारे अहम को इतना चोट लगता है कि सुबह तक मुँह फुलाए घूमते हो जबकि प्रेमिका के आगे 365 दिन भी गिड़गिड़ाने पर कुछ़ हासिल नहीं हो तो वो संस्कार समझकर उसपर और प्यार लुटाते हो और डबल मान- मनौव्वल शुरू कर देते हो ।



- प्रेमिका को गार्डेन , रैस्टोरेंट , पब , रिसोर्ट...सुंदर से सुंदर और खर्चीला जगह ले जाते हो और पत्नी के आते ही उसे मुंडन, जनेव , विवाह , पूजा- पाठ , बीमार की सेवा , श्रद्धांजलि सभा में ... सारी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए ले जाते हो ।


- प्रेमिका को सर से पाँव तक घूरते रहने में आँखें नहीं थकती और हर इंच और हर मौके के लिए शायराना कम्पलिमेन्टस् होता है और पत्नी के लिए शिकायत - कितना देर लगाती हो तैयार होने में।

- प्रेमिका का फ़ोन चौबीस घटे में चौबीस बार भी आए तो वो केयर लगता है जबकि दिन में पत्नी का दो फ़ोन इन्क्वायरी लगने लगता है ।

- अपने भले अपने माँ- बाप का सेवा नहीं किए होंगे लेकिन पत्नी से यही उम्मीद होती है कि वो चौबीस घंटे में से अड़तालीस घंटे उसके पूरे परिवार के सेवा में गुजरे ।

Sacchi Baat

Suvichar

Wednesday, October 17, 2018

आज का विचार
अगर इंसान की तरह बोलना ना आए तो जानवर की तरह मौन रहना सीख ले
क्योंकि इससे अब हमारी बहुत सारी समस्याओं को  हल कर सकते हैं

Good Morning

Good Morning

Sunday, August 05, 2018

*ज़मीन और मुक़द्दर*
*की एक ही फितरत है*

*जो भी बोया है वो*
*निकलना तो तय है !!*

*✔️सुप्रभात नमस्कार*

Collection Shayari

Ek Soch, Maa Ke Naam

Thursday, July 26, 2018


एक स्त्री के योनि से जन्म लेने के बाद उसके वक्षस्थल से निकले दूध से अपनी भूख
प्यास मिटाने वाला इंसान बड़ा होते ही औरत से इन्हीं दो अंगो की चाहत रखता है, 
और अगर असफल होता है, तो इसी चाहत में वीभत्स तरीको को अंजाम देता है...! 
बलात्कार और फिर हत्या...! 
जननी वर्ग के साथ इस तरह की मानसिकता क्यूँ...? 
वध होना चाहिए ऐसी दूषित मानसिकता के लोगों का.....
 मेरे दूध का कर्ज़ मेरे ही खून से चुकाते हो
कुछ इस तरह तुम अपना पौरुष दिखाते हो
दूध पीकर मेरा तुम इस दूध को ही लजाते हो 
वाह रे पौरुष तेरा तुम खुद को पुरुष कहाते हो
हर वक्त मेरे सीने पर नज़र तुम जमाते हो
इस सीने में छुपी ममता क्यों देख नहीं पाते हो
इक औरत ने जन्मा ,पाला -पोसा है तुम्हें बड़े होकर ये बात क्यों भूल जाते हो
तेरे हर एक आँसू पर हज़ार खुशियाँ कुर्बान कर देती हूँ मैं
क्यों तुम मेरे हजार आँसू भी नहीं देख पाते हो
हवस की खातिर आदमी होकर क्यों नर पिशाच बन जाते हो
 हमें मर्यादा सिखाने वालों तुम अपनी मर्यादा क्यों भूल जाते हो
हमें मर्यादा सिखाने वालों तुम अपनी मर्यादा क्यों भूल जाते हो...!

Collection Shayari

Khubsurti

Thursday, July 19, 2018

*खूबसूरती दिल और जमीर में होनी चाहिए.....*

*लोग बेवजह उसे शक्ल और कपड़ों में टटोलते हैं.....*.

Good Morning

|| GOOD MORNING ||

Wednesday, July 18, 2018

*👇🏽Beautiful message👇🏽*
*🌼🌼    जो सफर की   🌸🌼*
            *शुरुआत करते हैं,*
         *वे मंजिल भी पा लेते हैं.*
                     *बस,*
*🌾🌿एक बार चलने का*
         *हौसला रखना जरुरी है.*
                 *क्योंकि,*       🌴🌱
*🌿   अच्छे इंसानों का तो*
      *रास्ते भी इन्तजार करते हैं..*
*👍🏼  good morning   *🌷🌷 Have a nice day*💐💐💐💐

Good Morning

Good Morning

Monday, October 23, 2017

*छोटी सी मछली पानी के उल्टे बहाव में भी आगे निकल जाती है जबकि एक बड़ा हाथी तक उस बहाव मे बह जाता है... क्योंकि मछली पानी की शरण में है। ऐसे ही जो प्रभु की शरण में हैं, वे विपरीत परिस्थिति में भी संसार सागर से तर जाते हैं"...! जीवन में दो चीजों को कभी व्यर्थ न जाने दे..!!*
*अन्न के कण को...!!*
                *"और"*
        *आनंद के क्षण को*
       🙏🙏 🙏🙏

Collection Shayari

Good Morning

Thursday, October 12, 2017

*वृद्धाश्रम की दीवार पर एक सुंदर वाक्य लिखा हुआ था..✍🏻*

*नीचे गिरे हुये सूखे पत्तों 🍂 पर ज़रा आहिस्ते से पैर रखते हुए गुज़रें....*

*क्योंकि कड़क धूप में आप भी कभी उनकी🌳 छाँव के नीचे खड़े हुए थे....*

*अर्थ समझ गए हों तो ख्याल रखें..
🙏good morning 🙏

Good Morning

Good Morning

Saturday, July 15, 2017

💐 *तकदीर के खेल से*
                   *नाराज नहीं होते*।🌹
🌲🌳🌴
*जिंदगी में कभी*
                    *उदास नहीं होते*।
🌲🌴🌳
*हाथों किं लक़ीरों पे*
                 *यक़ीन मत करना*।
🌲🌳🌴🌲🌴
*तकदीर तो उनकी भी होती हैं ,*
        *जिन के हाथ ही नहीं होते*।
🌹🌹GooD MorninG 🌹🌹
: किसी अच्छे इंसान से अगर कभी कोई गलती हो जाये तो सहन कर लेनी चाहिये.....
🌴🌴🌴🌳
    *"क्योँकि"*
🌹🌹🌹
मोती अगर कभी कचरे में गिर भी जाये तो भी उसकी कीमत वो ही रहती हैं.....
🌲🌳🌴
    _🙏🌷  *सुप्रभातम* 🌷🙏🏻
_🌹💐 आपका दिन शुभ हो 💐🌹_

Contact Us

Name

Email *

Message *