Arzoo

Mujhe Tum Pasand Ho

Thursday, September 20, 2018

🍅 मुझे तुम पसन्द हो इसलिए नही की तुम खूबसूरत हो ....🦋
इसलिए कि तुममें जो ठहराव है 🦋 वो मुझे सुकून देता है ....
तुम्हारा साथ होना या न होना मायने नही रखता ....
मायने रखता है तुम्हारा मुझसे बिना मिले ही मुझे महसूस कर लेना ....
तुम्हारी ख़ामोशी अक्सर गुफ्तगू करती है मुझसे ....
तुम्हारा मुझसे बात करना ही मेरे दिल का आलम बदल देता है ....
जरूरी तो नही न मेरा तुम्हें पा लेना ही मेरा इश्क़ मुक़्क़म्मल करे ....
शायद मेरे लिए तुम्हारा पाना जरूरी नही ....
तुम्हारा होना ही काफी है ....
देखो न ....
ये तुम्हारे ख़्याल भी कितने बदमाश से हैं ....
जब देखो तब मेरे ज़हन में चले आते हैं वो भी बिना दस्तक दिये ....
आहट तक नहीं होने देते ये अपने आने की ....
मेरी ज़िंदगी में तुम्हारे ये ख़्याल ऐसे घुल गए हैं जैसे में और तुम एक दूसरे में गुम होते हैं ....
दुनिया भर की ख़्वाहिशें एक तरफ़ और मेरा तुम हो जाना एक तरफ़ .🦋

Collection Shayari

Talash Mein

Thursday, September 20, 2018

💞उसने पूछा अब कहां जा रहे हो

हमने नज़रें झुका कर कहा
खुद कि तलाश में💞

Arzoo

कोई देख लेगा

Wednesday, September 19, 2018

उन्होंने अपने नरम होठो से मेरे होठो को चुम कर कहा.....
हो गयी न जिद पूरी अब जाने दो कोई देख लेगा.....

Arzoo

अंज़ाम की खबर

Wednesday, September 19, 2018

🍅 अंजाम की खबर तो मीरा को भी थी

लेकिन

बात तो मुहब्बत निभाने की थी ।🦋

Arzoo

Jaan Nikalti Hai

Tuesday, September 18, 2018

बस चुका है दिल में वो इस कदर...

उसे निकालें तो जान भी निकलती है..!!__

Arzoo

Marte Hain Tum Par

Tuesday, September 18, 2018

सुनो ना!
उस गुस्ताखी की सजा क्या दोगे..
जब हम कहें कि..
हम मरते हैं तुम पर..
🌹🌹🌹

Arzoo

Suno Na...

Tuesday, September 18, 2018

सुनो ना...💕
तुम वक़्त वक़्त पर
प्यार💞 की दवाइयां दिया करो....!!

हमे आदत है रोज ..
तेरे प्यार में बीमार होने की.....!!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

Collection Shayari

Rahat Aur Chahat

Tuesday, September 18, 2018

राहत और चाहत में
       बस फ़र्क़ है इतना
राहत बस तुमसे है
      और चाहत सिर्फ़ तुम्हारी"   ❤

Arzoo

Dil Kya Kare

Monday, September 17, 2018

बेइजाज़त, बेवजह, बेसबब, ख़ामखाह
बेलगाम इश्क़
यूँ ही हो जाता है बेपनाह
दिल क्या करे❣️

Arzoo

Tum Dil Me Raho

Friday, September 14, 2018

तुम दिल मे रहो

इतना ही बहुत है..

*मुलाकात की हमे

इतनी भी जरूरत नही*

    ....❤❤...।।

💕💕💕💕💕💕💕💕

Arzoo

हद - ऐ - अदब नही

Tuesday, September 11, 2018


हद - ऐ - अदब नही , सज़दा नही  ,सलाम नही
खुल के मिल,  इससे बेहतर कोई एहतराम  नही


Collection Shayari

बाल संवारे मैंने

Sunday, September 09, 2018

मेरे हाथ महकते रहे तमाम दिन...।
जब ख्वाब में तेरे मेरे हाथ महकते रहे तमाम दिन...।
जब ख्वाब में तेरे बाल संवारे मैंने ।।

Arzoo

Na Puch Sake

Friday, September 07, 2018

*"वो" हाल भी ना पूछ सके..."हमे"..."बे-हाल" देख कर......*
:
*"हम" हाल भी..."ना" बता सके... उसे "खुश-हाल" देख कर.......*

Collection Shayari

Dilkash Nagme

Tuesday, September 04, 2018

किसी दिलकश नग़्मे से है ख़्याल तुम्हारे
होंठ मेरे खुदबख़ुद बतियाते है तुमसे, बेख्याली में भी

Collection Shayari

जन्मों की थकान

Friday, August 24, 2018


तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे..
जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है !!😌

Contact Us

Name

Email *

Message *