Collection Shayari

ख़्याल तुम्हारा...

Thursday, April 30, 2020

मिलती ही नही मुझे इस दुनिया के लिए फ़ुरसत..
सोए तो ख़्वाब तुम्हारा, जागे तो ख़्याल तुम्हारा...

Collection Shayari

बीते जमाने के कुछ शायरी

Wednesday, April 29, 2020

जिन लोगो ने अपनी औकात दिखा दी है ना,
हमने उनके लिए भी अपना फर्ज निभाया है।
++±++++++++++
मुझे जिंदगी जीनी थी,
पर कहा पता था कि,
इसके लिए पहले सांसे
रोकनी होगी।
++±++++++++++
इस कदर वो दुनिया के सामने अपना इश्क़ दिखाती है ,
चाय की एक चुस्की लेकर मुझे झूठी चाय पिलाती हैl
++±++++++++++
नन्हें बच्चों के सवालात से डर जाता हूँ,
जेब ख़ाली हो तो मैं देर से घर जाता हूँ!!
#Majburi
++±++++++++++
मेरे उलझे हुए वजूद में  तुम 
कितने सुलझे हुए से रहते हो  ❤
++±++++++++++
अच्छा लगता है कि...तुम पढ़ते हो मुझे.....
जाहिर नहीं होने देते, ये अलग बात है.....💕
++±++++++++++


Collection Shayari

दुनिया मेरी है

Sunday, April 26, 2020

जमीन पर शोर मचा था-हमारी हुकूमत हमारी मर्ज़ी

आसमान से आवाज़ आई मेरी दुनिया मेरी मर्जी ।

Collection Shayari

चाय का घूंट

Sunday, April 26, 2020

तालिम नही हुआ करती चाय पीने की ज़नाब ☕✨

बस इश्क़ करना पड़ता है,हर एक  घूंट के साथ

Collection Shayari

सपनो की उड़ान

Friday, April 17, 2020

😎 new heart _ song -- Raftaar New Motivational Rap lyrics 4 ...
धरती से ही भरनी होगी,
ये मेहनत आज नही तो कल
करनी ही होगी
रातो को सवेरा और सवेरे को रात
बनाना ही होगा
जहा पहुचने का सोच रहे हो तुम
उसका रास्ता खुद तुम्हे बनाना ही होगा।
 




Pyar

Galti Kar di

Friday, April 10, 2020

तेरे लबों को चूम मानो ग़लती कर दी हो हमने..
अब चाय हो या कॉफ़ी दोनो शुगर फ़्री पीनी पड़ती है . .. .

Contact Us

Name

Email *

Message *