▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
                *सुप्रभात* 
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
*मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ , हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !*
*मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं , जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !*
*भरोसा ” ईश्वर ” पर है, तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे !*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*मगर , भरोसा अगर ” खुद ” पर है ,तो ईश्वर वही लिखेगा , जो आप चाहोगे !!!*🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
 🌹🌹   *आपका दिन🌹🌹 मंगलमय हो*
    
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬🌹🌹🌹
✨ *┣━┫α ρ ρ у* 
              *ℳỖŘŇĮŇĞ* 
🎋✌सारा जहा उसी का है 
             जो मुस्कुराना जानता है 
         रोशनी भी उसी की है जो शमा
                 जलाना जानता है 
      हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है।
      लेकीन इश्वर तो उसीका है जो 
            "सर" झुकाना जानता है!🎋✌
    🌹🌹 *Hv a Nice Day* 🌹🌹
मेरी जुबां पे नए जायकों के फल लिख दे ..
ऐ मेरे खुदा तू मेरे नाम इक ग़ज़ल लिख दे..!!!
वो चाहता है यह दुनिया, मैं चाहता हूँ उसे ..
यह मसला बड़ा ही नाज़ुक़ है , कोई हल लिख दे ...!!!
मैं एक लम्हे में दुनियां समेट सकता हूँ ...
वो जब मिलेगा तन्हाई में , बस इक पल लिख दे..!!!
.....डा. बशीर् बद्र ....🌹🌹
*चलकर देखा है अक्सर, मैंने अपनी चाल से तेज.....*
*पर वक्त, और तकदीर से आगे, कभी निकल न सका....*
==========#============
*कभी उम्मीदें उधड़ जाएं, तो मेरे पास ले आना..*
*मैं हौसलों का दर्जी हूँ, मुफ़्त में रफ़ू कर दूंगा....*
 
 
  
  
  
  
  
  
 
 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 
 
